केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा जारी किये गये ताजा आँकड़ों में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर में बढ़त देखने को मिल रही है।
औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर अगस्त माह में लगभग तीन साल के उच्चतम स्तर पर आ गयी है। विनिर्माण और खनन क्षेत्र मे हुए सुधार के कारण औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि 6.4% दर्ज की गयी है। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से अगस्त माह के बीच औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 4.1% रही है। जो इससे पिछले वर्ष समान अवधि में 3% थी। विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर में 6.9% की वृद्धि दर्ज हुई है। खनन क्षेत्र का उत्पादन में 3.8% की वृद्धि दर्ज हुई है। पूंजीगत वस्तुओं के उत्पादन भी 21.8% बढ़ा है।
(शेयर मंथन 13 अक्टूबर 2015)