थोकमूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति में सितंबर माह में थोड़ी बढ़त दर्ज हुई है।
सितंबर माह में थोक मुद्रास्फीति शून्य से 4.54% नीचे रही है। हालाँकि सितंबर माह में मुद्रास्फीति में कुछ बढ़त दर्ज हुई है लेकिन इसके बावजूद यह लगातार 11वें महीने शून्य के नीचे बनी हुई है। अगस्त माह में थोक मुद्रास्फीति शून्य से 4.95% नीचे थी जो सितंबर में बढ़ कर 4.54% हो गयी है। हालाँकि पिछले वर्ष के सितंबर माह की तुलना में अभी भी थोक मुद्रास्फीति दर काफी कम है गत वर्ष के सितंबर माह में थोक मुद्रास्फीति दर 2.38% थी। थोक मुद्रास्फीति दर नवंबर 2014 से शून्य के नीचे है।
खाद्य थोक मुद्रास्फीति सितंबर में शून्य से 1.13% नीचे रही है जो अगस्त माह की तुलना में 0.69% ज्यादा है।
एक साल की तुलना में प्याज का थोक भाव 113.70% बढ़ा है। इसके अतिरिक्त दलहन 38.56%, दूध 2.16%, गेहूँ 3.34% बढ़ा है तो वहीं सब्जियों का भाव सलाना आधार पर 9.45%, आलू 57.34% घटा है।
(शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2015 )