हफ्ते के आखिरी दिन, शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। जहां सेंसेक्स 600 अंकों तक लुढ़क कर पिछले 52 हफ्तों के सबसे निचले स्तर तक पहुँच गया तो वहीं निफ्टी में भी 175 अंक तक नीचे चला गया था हालाँकि दोनों सूचकांकों ने आखिरी कारोबारी सत्र में थोड़ा सुधार करके गिरावट को थोड़ा कम किया।
आज सुबह सेंसेक्स (Sensex) 8 अंक या 0.03% बढ़ कर सपाट स्थिति 25,772 पर खुला। वहीं एनएसई (NSE) में निफ्टी ने 20 अंक या 0.26% की गिरावट के साथ 7,803 पर कारोबार की शुरुआत की।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 562.88 अंक या 2.18% गिर कर 25,202 पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी भी 168 अंक या 2.15% गिर कर 7655 के स्तर पर बंद हुआ।
दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 25765 के न्यूनतम और 25775 के उच्चतम स्तर को छुआ तो वहीं निफ्टी ने 7805 के उच्चतम स्तर को और 7627 के न्यूनतम स्तर को छुआ।
आज छोटे-मँझोले शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। बीएसई मिडकैप में 1.90% की गिरावट है। तो वहीं बीएसई स्मॉलकैप में भी 2.47 की गिरावट है। एनएसई के सीएनएक्स मिडकैप 2.21% और सीएनएक्स स्मॉलकैप 2.81% की गिरावट पर है।
क्षेत्रवार देखें तो सारे क्षेत्रीय सूचकांक लाल निशान भारी गिरावट के साथ बंद हुए। रियल्टी (-3.22%), पावर (-3.03%), बैकिंग (-2.65%), हेल्थकयर (-2.42%) आईटी (-2.34%), ऑटो (-2.30), मेटल (-2.26%), कैपिटल गुड्स (-2.01%), टीईसीके (-1.89%), तेल-गैस (-1.41%,) एफएमसीजी (-1.25%), कंज्यूमर ड्यूरेबल (-0.81%), में गिरावट का रुख है। (शेयर मंथन 4 सितंबर 2015)