सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी पावर ग्रिड बॉण्ड के माध्यम से 14000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।
कंपनी ने इस सन्दर्भ में अपने अंशधारकों से सहमति भी प्राप्त कर ली है। कंपनी यह रकम आठ किश्तों में जुटायेगी जिसमें प्रत्येक किश्त 2000 करोड़ रुपये की होगी।
कंपनी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार कंपनी के अंशधारकों ने कंपनी की उधार सीमा बढ़ाने पर भी मुहर लगा दी है। कंपनी की उधार सीमा 1.3 लाख करोड़ रुपये से बढ़ा कर 1.5 लाख करोड़ रुपये करने के प्रस्ताव पर अंशधारकों ने सहमति दे दी है।
कंपनी इसी वित्तीय वर्ष में बॉण्ड के माध्यम से घरेलू बाजार से 12000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। (शेयर मंथन ,17 सितंबर 2015)