मंडियों में लाल मिर्च की कीमतों में स्थिरता देखने को मिल सकती है।
मध्य प्रदेश में लाल मिर्च के खेतों में, फसल में वायरस लगने से उत्पादन प्रभावित होने की खबर आ रही है। इसके साथ कोल्ड स्टोरेज में लाल मिर्च के घटते स्टॉक के कारण भी किमतों में स्थिरता बनी रहेगी
इस समय आन्ध्र प्रदेश और तेलंगाना के कोल्ड स्टोरेज में 40 लाख बैग लाल मिर्ची के होने की संभावना है।
लाल मिर्च के लिए एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज (SMC Global Securities) की सलाह है लाल मिर्च वायदा अक्टूबर की कीमतों को 11,100-11,400 रु के करीब समर्थन मिल सकता है।
(शेयर मंथन 21 सितंबर 2015)