
एबरडीन एसेट मैनेजमेंट एशिया ने इन्फोसिस में अपनी हिस्सादारी को कम कर दिया है।
एबरडीन एसेट ने 56.26 लाख शेयर को बेच दिया है। इस डील की कीमत 664.81 करोड़ रुपये हैं। इन्फोसिस में अब एडरबीन एसेट के 7,01,69,953 शेयर है। इससे पहले एबरडीन एसेट के पास कंपनी के 3.28% की हिस्सेदारी थी। यह सौदा खुले बाजार बिक्री के माध्यम से हुआ है। बीएसई में इन्फोसिस के शेयर शुक्रवार को 14.30 रुपये या 1.21% की गिरावट के साथ 1,167.35 रुपये पर बंद हुए। कारोबार के दौरान यह शेयर 1,178 रुपये तक ऊपर चढ़ जबकि नीचे की ओर यह 1,162.05 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 09 अप्रैल 2016)