डाओ जोंस उतार-चढ़ाव के बीच अंक गिर कर बंद हुआ। नैस्डैक 3% चढ़ कर बंद हुआ। यूरोप के बाजारों में 0.5 से लेकर 1 फीसदी तक की तेजी देखी गई। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की मजबूत शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया। हालाकि कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखी गई और दिन के ऊपरी स्तर के करीब बंद हुआ।
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में बड़े स्तर पर उठापटक वाला कारोबार देखने को मिला।शुरुआती कारोबार में अदाणी ग्रुप के कारोबार में भारी बिकवाली देखने को मिली,हालाकि बाद में निचले स्तर से अच्छा खासा सुधार देखा गया। अदाणी ग्रु के शेयरों में सुधार का सेंटिमेंटल तौर पर असर बाजार पर देखने को मिला। सेंसेक्स (Sensex 30) ने 60,013 का निचला स्तर जबकि 60,905 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,584 का निचला स्तर जबकि 17,870 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 40,610 का निचला स्तर जबकि 41,540 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 1.52% या 910 अंक चढ़ कर 60,842 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 1.38% या 244 अंक चढ़ कर 17,854 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 2.04% या 830 अंक चढ़ कर 41,500 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से 270 अंक सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स में निचले स्तर से 830 अंकों का सुधार दिखा। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से करीब 900 अंकों का सुधार दिखा।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टाइटन 6.72%, बजाज फाइनेंस 5.19%, बजाज फिनसर्व 5.15% और एचडीएफसी बैंक 3.46% तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में डिवीज लैब 11.71% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। खराब नतीजों से शेयर में भारी बिकवाली देखी गई। बीपीसीएल (BPCL) 1.66%, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट 1.43% और हिंडाल्को 1.24% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस वाले शेयरों की सूची में महिंद्रा लाइफस्पेस 8.80%, आवास फाइनेंशियर्स 7.37% और बेहतर नतीजों से बैंक ऑफ बड़ौदा में 6.20% तक की तेजी रही। हिंदुस्तान कॉपर में 7.80% तक की भारी गिरावट देखी गई। इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों में आरती ड्रग्स 4.24%, फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस 4.26%, एमऐंडएम (M&M) फाइनेंस 2.44% और केनरा बैंक 4% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं गिरने वाले शेयरों में अदानी ट्रांसमिशन 10%, अदानी ग्रीन एनर्जी 10%, क्रॉम्पटन ग्रीव्ज कंज्यूमर 8.18% और डॉ लाल पैथलैब्स 6.75% तक के भारी नुकसान के साथ बंद हुए। खराब नतीजों से क्रॉम्पटन ग्रीव्ज कंज्यूमर के शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई।
(शेयर मंथन, 03 फरवरी, 202