एफएमसीजी (FMCG) कंपनी आईटीसी (ITC) का तीसरी तिमाही में मुनाफा 21 फीसदी बढ़ा है। कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 4,156 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,031 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की स्टैंडअलोन आय 16,806 करोड़ रुपये से बढ़कर 17,265 करोड़ रुपये हो गया है।
कंपनी का कामकाजी मुनाफा 5,102 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,223 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी के मार्जिन में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। मार्जिन 30.4% से बढ़कर 36% हो गया है। कंपनी के सिगरेट सेगमेंट की आय 16.7% बढ़कर 7288 करोड़ रुपया हो गया है। वहीं होटल कारोबार की आय में 50.5% की बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह 712.4 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। पेपर और पैकेजिंग कारोबार की आय में भी 12.7% की वृद्धि हुई है। गैर एफएमसीजी (FMCG) कारोबार की वृद्धि 18.4 फीसदी रही और यह 4841.4 करोड़ रुपया हो गया है। कंपनी ने 6 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है। मौजूदा तिमाही में कच्चे माल की लागत में 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 4986.8 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।
(शेयर मंथन, 04 फरवरी 2023)