शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में मुनाफावसूली देखने को मिली। डाओ में 125 अंकों की कमजोर रही, वहीं नैस्डैक में 1.6 फीसदी गिरावट देखी गई। जनवरी महीने की शानदार रोजगार आंकड़े से सेंटीमेंट पर असर देखा गया। जनवरी में 5.17 लाख नए रोजगार जोड़े गए। यूरोप के बाजारों में मिला-जुला कारोबार रहा।
एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की कमजोर शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत देखने को मिली। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में बड़े स्तर पर उठापटक वाला कारोबार देखने को मिला। दिनभर के बाजार में गिरावट वाला कारोबार हुआ जिसमें सेंसेक्स और निफ्टी के मुकाबले निफ्टी बैंक में कमजोरी कम देखने को मिली।
सेंसेक्स (Sensex 30) ने 60,345 का निचला स्तर जबकि 60,847 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,698 का निचला स्तर जबकि 17,824 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 41,261 का निचला स्तर जबकि 41,724 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.55% या 335 अंक गिर कर 60,507 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.50% या 89 अंक गिर कर 17,764 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.30% या 125 अंक गिर कर 41,374 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से 65 अंक सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स में निचले स्तर से 150 अंकों का सुधार दिखा। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से करीब 100 अंकों का सुधार दिखा।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक 2.32%, बीपीसीएल (BPCL) 2.16%, हीरो मोटोकॉर्प 1.54% और बजाज फाइनेंस 1.50% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में डिवीज लैब 3.69%, जेएस डब्लू स्टील 2.84%, हिंडाल्को 2.68% और नतीजों से पहले टाटा स्टील 2.41% के नुकसान के साथ बंद हुए। डिवीज लैब में गिरावट की वजह ब्रोकरेज हाउस की ओर से लक्ष्य में कटौती करना रहा।
वोडाफोन के शेयर में आज तूफानी तेजी देखने को मिली। सरकार से एजीआर (AGR) के बकाये के बदले कंपनी में हिस्सा खरीद की मंजूरी से शेयर 20% से ज्यादा चढ़ कर बंद हुआ। इसका असर इंडस टावर के शेयर में भी दिखा और वह 13.47% तक चढ़ कर बंद हुआ। वही टेलीकॉम से जुड़े शेयर डी-लिंक में 17.53% तक की मजबूती देखी गई। प्रॉक्टर ऐंड गैंबल 14.63% तो टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स 8.41% के बड़े उछाल के साथ बंद हुए।
आज जिन शेयरों में ज्यादा खरीदारी दिखी उसमें चमन लाल सेतिया 15.07% चढ़ कर बंद हुआ। केआरबीएल (KRBL) के बेहतर नतीजे के कारण शेयर में खरीदारी दिखी। वहीं मोल्ड टेक टेक्नोलॉजीज 10.32%, वेरांडा लर्निंग 13.27% और एम ऐंड एम (M&M) फाइनेंशियल 7.33% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में गिरने वाले शेयरों में अदाणी ट्रांसमिशन 10%, इंजीनियर्स इंडिया 6.35%, गो कलर्स 5.49% और एमसीएक्स (MCX) 5.70% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 06 फरवरी, 2023)