ब्रेट क्रूड का भाव जब तक 78.5 के नीचे है, तब तक इसमें और गिरावट आने के आसार बने रहेंगे। पहले भी हमने इसके 70 से 68 के स्तर तक गिरने की बात की है।
अब ये 70 तक आ चुका है और मेरा अनुमान है कि इसके भाव 68 तक भी जाने चाहिए। इसकी चाल मुझे नीचे की ही दिख रही है। ब्रेंट क्रूड के बारे में और जानकारी के लिये देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।
#crudeoilpriceforecast #brentcrudeoilprice #crudeoilpricesdrop #crudeoilpricesdecline #crudeoilprice #crudeoiltrading #crudeoilpricerise #globalcrudeoilprices #mcxcrudeoillivetradingtoday #mcxcrudeoiltarget #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 30 मार्च 2023)