मुझे लगता है कि निफ्टी में 17500-17600 के जो स्तर आने थे, वो आ गये थे क्योंकि वहाँ पर गैप था, ट्रेंड लाइन थी और 38% का रिट्रेसमें था। यह पहला स्तर था, जिस पर मैं लगातार नजर बनाये हुए था।
ये स्तर आने का मतलब ये हुआ कि इसे धीरे-धीरे और मजबूती मिलेगी। इसमें नीचे 17300 के स्तर पर इसके पास सपोर्ट है। अगर ये सपोर्ट लेता है तो इसे अच्छी गति मिल जायेगी। निफ्टी और निफ्टी बैंक के बारे में और जानकारी के लिए देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बातचीत।
#bankniftyprediction #bankniftyniftyprediction #niftypredictionfortomorrow #niftylivetrading #niftytradinglive #bankniftylivetrading #bankniftyoptionsfortomorrow #livedaytrading #intradaytradinglive #intradaylivetrading #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2023)