निफ्टी आईटी इंडेक्स भी रुकावट वाले स्तर पर आकर रुका है और इसकी खींचतान 200 डीएमए से चल रही है। अमेरिका में परिस्थितियों को देखते हुए अभी निफ्टी आईटी को बहुत मजबूत इंडेक्स नहीं कहा जा सकता है।
मुझे लगता है कि भारत में आईटी इंडेक्स में कंसोलिडेशन का समय आ रहा है। इसके अमेरिकी समकक्ष नैस्डैक में ब्रेकआउट के हालात बन रहे हैं और जाहिर है निफ्टी आईटी पर इसका असर जरूर आयेगा। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिये देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बातचीत।
#niftyittomorrow #niftyit #niftyitpredictionfortomorrow #niftyitnews #niftyitsectoranalysis #niftyitindexnews #niftyitanalysis #niftyprediction #niftyitcompanieslist #niftyitshare #niftyitchart #niftyitstocklist #niftyitshareprice #niftyitweightage #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2023)