बाजार अभी ठहराव की स्थिति में है, तो हमें पहले इसका दायरा तय करना होगा। निफ्टी में 18000 से 18300 के बीव कंजेशन जोन है और इसलिए बाजार जब तक ठंडा नहीं हो जाता है तब तक इसमें दाखिल होने का मतलब नहीं बनता है।
निफ्टी अगर 17950 से 17750 इस दायरे में आती है तो इसके पास सपोर्ट है और यहाँ खरीदारी करना बेहतर होगा। बैंक निफ्टी में अभी बहुत गर्मी है और इसलिए इससे अभी दूरी बनाकर रखने में ही समझदारी है। निफ्टी और बैंक निफ्टी के बारे में और जानकारी के लिए देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बातचीत।
#bankniftyprediction #bankniftyniftyprediction #niftypredictionfortomorrow #niftylivetrading #niftytradinglive #bankniftylivetrading #bankniftyoptionsfortomorrow #livedaytrading #intradaytradinglive #intradaylivetrading #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 11 मई 2023)