सोने में 59500 रुपये वाला स्तर टूट गया है, तो मेरे हिसाब से अब इसमें करेक्शन शुरू हो जाना चाहिए। मुझे लगता है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के भाव करेक्शन के बाद की अवधि में 1800 से 1850 डॉलर के आसपास तक आने चाहिए।
इस लिहाज से भारतीय बाजार में भी सोने के भाव 55000 वाले निचले स्तर तक आ जायें। सोना अब जब तक 62000 के आसपास वाले अपने हालिया उच्च स्तर के ऊपर बंद होना शुरू नहीं करता, तब तक ये सुधार के रास्ते पर ही रहेगा। आगे की चाल समझने के लिये जरूर देखें बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बातचीत।
Commodity Trading, Commodity Market, Gold MCX Price Today Live, Gold Rate MCX Today Live, Live Commodity Gold and Silver MCX Chart, MCX Gold Price Today Live Chart, MCX Silver Price, Shomesh Kumar
(शेयर मंथन, 31 मई 2023)