आईटी सेक्टर के पहली तिमाही के नतीजे बहुत अच्छे मुझे नहीं लगे हैं। बाजार में मजबूती है, इसलिए लोग आईटी शेयर में निवेश बनाए रखेंगे लेकिन नतीजों के बल पर निफ्टी आईटी इंडेक्स को बल नहीं मिलने वाला है। आने वाले समय में निफ्टी आईटी इंडेक्स को 29500 के स्तर के आसपास जो सपोर्ट है उस पर इसे कंसोलिडेट करना चाहिए।
निफ्टी आईटी इंडेक्स जब तक 29000 के नीचे नहीं फिसलता है, तब तक कोई चिंता की बात नहीं है। निफ्टी आईटी (Nifty IT Index News) के बारे में और जानकारी के लिए देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।
(शेयर मंथन, 26 जुलाई 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)