मौजूदा स्तरों पर भी डॉलर इंडेक्स में मुझे बहुत ज्यादा चिंता नहीं दिखती है। इसका व्यवहार असल में 103-104 डॉलर के आसपास देखने वाला होगा। इन स्तरों पर इसका आकलन करने की जरूरत होगी, तब तक इसमें मेरे हिसाब से डरने की कोई बात नहीं है।
डॉलर इंडेक्स में नीचे की तरफ 100.5 और ऊपर 104 से 105, ये इसका दायरा रहेगा जिसे पार निकलने पर इसका आकलन किया जाना चाहिए। (USDINR Technical Analysis) डॉलर और रुपये की चाल के बारे में और जानकारी के लिए देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।
(शेयर मंथन, 10 अगस्त 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)