अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में 1900 से 2000 डॉलर के बीच में आकर रुक गया है। पिछले दिनों हुई कई चर्चाओं में हमने इस स्तर के बारे में बात की थी। सोने में गिरावट का स्तर 1840-1850 डॉलर के भाव तक भी मुमकिन था, लेकिन ये नीचे के स्तर तक नहीं गया।
सोना ऊपर का स्तर तोड़ कर अगर आगे बढ़ता है तो इसके भाव 10-20% तक ऊपर जा सकते हैं। घरेलू बाजार में सोने में ब्रेकआउट 61000 के आसपास है, उसके पहले नहीं आगे की चाल समझने के लिये जरूर देखें बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बातचीत (MCX Gold Price Analysis)।
(शेयर मंथन, 10 अगस्त 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)