Expert Shomesh Kumar : मेरा अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में निफ्टी 21500 के स्तर तक जा सकता है। अगर लोकसभा चुनाव से पहले मौजूदा नरेंद्र मोदी सरकार के फिर सत्ता में लौटने के आकलन से बाजार में उत्साह रैली आयी तो निफ्टी 25000 तक जा सकता है। चुनाव से पहले की रैली में ये स्तर आ सकते हैं।
चीन से निवेश का रुख बदलकर हमारे बाजार में आयेगा, जिससे यहाँ रैली देखने को मिलेगी। लेकिन ये सब अगले वित्त वर्ष में होगा, अभी फरवरी तक कोई नया निवेश बाजार को नहीं मिलने जा रहा है। निफ्टी के बारे में और जानकारी के लिए देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।
(शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)