एसएमसी ग्लोबल ने सिंटेक्स इंडस्ट्रीज के लिए 102 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।
जो मौजूदा भाव से 19% ज्यादा है। बीएसई में शुक्रवार को 89.70 रुपये पर बंद हुआ। 12 फरवरी 2016 को यह शेयर 62.36 रुपये तक नीचे गया था, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है, जबकि 26 नवंबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का उच्च स्तर 105.22 रुपये का रहा था। सिंटेक्स इंडस्ट्रीज प्लास्टिक और टेक्सटाइल व्यापार खंड में प्रमुख कंपनी है। सिंटेक्स एशिया की प्रमुख कॉरडरॉय कपड़ा निर्माता कंपनी है। कंपनी के उत्पादन में प्लास्टिक उत्पाद के विभिन्न रेंज शामिल है। टेक्सटाइल खंड में कंपनी का ध्यान पुरुषों की कमीज़ बनाने में विशेषज्ञता पर है। कंपनी की मौजूदगी फ्रांस, जर्मनी सहित यूरोपीयन, अमेरिका, अफ्रीका और एशियाई बाजारों में है। कंपनी प्लास्टिक की पानी टंकी की सबसे बड़ी उत्पादक है। कंपनी के व्यापार में वृद्धि दो व्यापार खंडों पूर्वनिर्मित संरचनाओं और कस्टम मोल्डिंग के कारण आयी है। (शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2016)
Add comment