ब्रोकिंग फर्म एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने सलाह दी है कि एचटी मीडिया (HT Media) को 127 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदें।
यह इसके मौजूदा भाव से 24% ज्यादा है। एचटी मीडिया में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि यह अखबारों की छपाई और प्रकाशन के साथ-साथ रेडियो प्रसारण और मनोरंजन तथा डिजिटल मीडिया में सक्रीय है। हिंदुस्तान टाइम्स, जो कि दूसरा सबसे बड़ा दैनिक अखबार है, के अलावा कंपनी हिंदी दैनिक हिंदुस्तान का संचालन करती है, जिसकी दिल्ली, बिहार और झारखंड में पाठकों के बीच अच्छी पकड़ है। तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी को मिलने वाले हिंदी विज्ञापनों और इनसे प्राप्त राजस्व में काफी वृद्धि भी हुई है। इससे एचटी मीडिया ने राजस्व और लाभ के मामले में इंडस्ट्री के मुकाबले तेज वृद्धि हासिल की। एचडी मीडिया ने लाभप्रदाता को बेहतर बनाने के लिए प्रतिफल ग्रोथ पर अधिक ध्यान देने के साथ प्रिंट व्यापार में राजस्व वृद्धि और लागत पर सख्ती से नियंत्रण रखा। साथ ही नये लॉन्च किये गये रेडियो स्टेशनों से इसके राजस्व में वृद्धि हुई। इन सभी कारकों के अलावा कंपनी डिजिटल रणनीति पर क्रियानव्यन करके आगे बढ़ रही है। (शेयर मंथन, 20 अक्टूबर 2017)
Add comment