कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को शुरुआती सत्र में एशियाई बाजारों में कमजोरी दिख रही है।
चीन का बाजार राष्ट्रीय अवकाश के कारण बंद है और 08 अक्टूबर को खुलेगा, जबकि बाकी सभी प्रमुख सूचकांक लाल निशान में हैं। अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड के 7 साल के शिखर पर पहुँचने, मजबूत आर्थिक आँकड़ों से मुद्रास्फीति में तेजी की चिंता और उम्मीद के मुकाबले ज्यादा तेजी से ब्याज दरों में वृद्धि से बाजार में नकारात्मक माहौल है।
भारतीय समय के मुताबिक 8.33 बजे जापान का निक्केई (Nikkei) 190.98 अंक या 0.80% की गिरावट के साथ 23,784.64 पर है। दूसरी ओर हांग कांग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 100.25 अंक या 0.38% की कमजोरी के साथ 26,523.62 पर चल रहा है। वहीं सिंगापुर के स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) में 0.76% की गिरावट है। इसके अलावा दक्षिण कोरिया के कॉस्पी (Kospi) में 0.69% और ताइवान के ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) में 1.83% की कमजोरी है। (शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2018)
Add comment