सोमवार को अमेरिकी बाजार में हल्की गिरावट के बाद मंगलवार को एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है।
लगभग सभी प्रमुख सूचकांक हरे निशान में हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में गोल्डमैन सैक्स की आमदनी जानकारों के अनुमान से कम रही, जिससे इसके शेयर में 3.8% की कमजोरी देखने को मिली। इसी कारण अमेरिकी बाजार में कमजोरी आयी।
भारतीय समय के अनुसार करीब पौने 9 बजे जापान का निक्केई (Nikkei) 39.11 अंक या 0.18% की मजबूती के साथ 22,208.22 पर है। दूसरी ओर हांग कांग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 48.32 अंक या 0.16% की वृद्धि के साथ 29,859.04 पर चल रहा है। वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) में 0.03% की मामूली मजबूती है, जबकि सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) 0.19% की वृद्धि दिखा रहा है।
इसके अलावा दक्षिण कोरिया के कॉस्पी (Kospi) में 0.10% की कमजोरी है, जबकि ताइवान के ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) में 0.19% की मजबूती दिख रही है। (शेयर मंथन, 16 अप्रैल 2019)
Add comment