लघु बचतों पर ब्याज दरों में कटौती के सरकार के फैसले पर फिक्की (FICCI) के महासचिव डॉ. ए. दीदार सिंह ने कहा कि ‘यह फैसला उम्मीद के अनुरूप है
क्योंकि सरकार ने पहले ही इस दिशा में संकेत दे दिये थे। हम उम्मीद करते हैं कि लघु बचतों पर ब्याज दरों में हुई इस कटौती की दृष्टि से बैंक अपनी कर्ज दरों में संशोधन करेंगे और इस लाभ को अपने उपभोक्ताओं और निवेशकों तक पहुँचायेंगे। लघु बचत योजनाओं पर मौजूदा ब्याज दर के कारण ही बैंक अपनी ब्याज दरों में कटौती करने से हिचक रहे थे। मगर अब सरकार के इस कदम के बाद बैंकों को तत्काल कदम उठाना चाहिए और अर्थव्यवस्था में आये सुधार का समर्थन करना चाहिए। (शेयर मंथन, 19 मार्च 2016)
Add comment