
किलबर्न इंजीनियरिंग ने अपने साथ मैकनली भारत इंजीनियरिंग, मैकनली सयाजी इंजीनियरिंग और ईएमसी कंपनी के विलय प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
कंपनी ने यह फैसला 22 मार्च को हुई बैठक में लिया है। कंपनी मसौदा योजना की तैयारी की देखरेख के लिए प्रत्येक कंपनियों के एक प्रतिनिधि के साथ समिति बनाएगी। बीएसई में किलबर्न इंजीनियरिंग के शेयर मंगलवार के 67.10 बंद स्तर के मुकाबले आज बुधवार को बढ़त के साथ 70.20 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 10.55 बजे कंपनी के शेयर 3.00 रुपये या 4.47% की बढ़त के साथ 70.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 मार्च 2016)
Add comment