
यात्री वाहनों की प्रमुख निर्माता कंपनी मारुति ने अपनी नयी कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा का वितरण शुरु कर दिया है।
यह वाहन भारत में फैले कंपनी के 1,800 बिक्री केंद्रों पर उपलब्ध है। कंपनी ने इसे ऑटो एक्सपो में बाजार में उतारा था। यह वाहन डूयल टोन कलर स्कीम के साथ टॉप एंड वेरिएंट सहित 7 वेरिएंट में उपलब्ध है। बीएसई में मारुति शेयर बुधवार 23 मार्च को 36.30 रुपये या 0.98% की बढ़त के साथ 3,735.70 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 3,744 रुपये तक उपर चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 3,669.10 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 26 मार्च 2016)
Add comment