मोनेट इस्पात एवं ऊर्जा (Monnet Ispat & Energy) ने बताया है कि कंपनी को शेयरधारकों से अपनी सहायक कंपनी, मोनेट पावर कंपनी, को बेचने की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी ने बताया है कि शेयरधारकों ने उस विशेष प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिसके तहत कंपनी अपनी सहायक कंपनी में हिस्सेदारी बेच या हस्तांतरित कर सकती है।
बीएसई में मोनेट इस्पात एवं ऊर्जा का शेयर बुधवार 23 मार्च को 0.20 रुपये (0.88%) की हल्की बढ़त के साथ 23.00 रुपये पर बंद हुआ था। इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर 59.30 रुपये 24 मार्च 2015 को था, जबकि इसी अवधि में वर्तमान वर्ष में 25 फरवरी को इसका निचला स्तर 19.25 रुपये था। (शएयर मंथन, 26 मार्च 2016)
Add comment