निर्माण कंपनी एमबीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से सड़क विकास परियोजनाओं के लिए 2,126 करोड़ रुपये के दो ठेके मिले है।
कंपनी को पहली परियोजना एनएचडीपी- IV के तहत उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में एनएच-72ए के छुटमलपुर-गणेशपुर खंड और एनएच-73 के रुड़की-छुटमलपुर-गगलहेरी खंड को चार लेन बनाने के लिए मिला है। इस परियोजना की कुल लागत 942 करोड़ रुपये है। दूसरी परियोजना एनएचडीपी-IV के तहत उत्तर प्रदेश के लिए एनएच 73 के गगलहेरी-सहारनपुर-यमुनानगर खंड को चार लेन करने के लिए रुपये 1,184 करोड़ रुपए का ठेका मिला है। बीएसई में एमबीएल इन्फास्ट्रक्चर के शेयर आज सोमवार को अच्छी बढ़त के साथ 165.20 रुपये पर खुले। अपराह्न करीब 12.52 बजे कंपनी के शेयर 2 रुपये या 1.30% की बढ़त के साथ 155.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2016)
Add comment