धानुका एग्रीटेक को जिला उद्योग केंद्र से उधमपुर यूनिट को विस्तार करने केलिए मंजूरी मिल गयी है।
इसके अलावा कंपनी को जम्मू कशमर प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड से खतरनाक अपशिष्ट से कीटनाशक बनाने की मंजूरी भी मिल गयी है. जो अब बढ़ कर 11,800 मिलियन टन हो गया है। इस जिला उद्योग केंद्र द्वार दी गयी मंजूरी से उधमपुर यूनिट की कीटनाशक बनाने की क्षमता दोगुनी हो जायेगी। बीएसई में धानुका एग्रीटेक के शेयर बुधवार के 609.30 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को बढ़त के साथ 616 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 616 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 609.50 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.17 बजे कंपनी के शेयर 0.20 रुपये या 0.03% हल्की बढ़त के साथ 609.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 अप्रैल 2016)
Add comment