किरी इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल ने कंपनी की प्रमोटर अनुपमा किरी को वरीयता के आधार पर जारी वॉरंट को 12,94,000 इक्विटी शेयर में बदलने की मंजूरी दे दी हैं।
बीएसई में किरी इंडस्ट्रीज के शेयर गुरुवार 183.70 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को 184.80 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 202 रुपये तक ऊपर चढ़ा जबकि नीचे की ओर 184.10 रुपये फिसला। अंत में यह शेयर 17.70 रुपये या 9.64% की बढ़त के साथ 201.40 रुपये पर बंद हुआ। इसका 52 हफ्तो का सबसे निचला स्तर 72.1 रुपये का रहा था जबकि 52 हफ्तों का सबसे उच्चा स्तर 184 रुपये का रहा था। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 487.72 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 200 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 08 अप्रैल 2016)
Add comment