रूपा (Rupa) की सहायक कंपनी ओबान फैशंस ने फ्रैंच कनेक्शन के साथ एक निश्चित लाइसेंस समझौता किया है।
इस समझौते के तहत ओबान फैशंस को भारत में ब्रांड नाम एफसीयूके के अंतर्गत इनरवियर बनाने, विपणन और बेचने का विशेष लाइनेंस मिला है। इसके बाद रूपा के शेयर भाव में 20% की जबरदस्त उछाल आयी है। इसके अलावा आज दूसरी टेक्सटाइल कंपनियों के शेयरों में भी बढ़त देखने को मिल रही है। जिनमें लक्स इंडस्ट्रीज 74.50 की बढ़त के साथ 3,554 रुपये, पेज इंडस्ट्रीज 66.80 रुपय की बढ़त के साथ 12,900 रुपये और लवेबल लिंज्री 13.30 की बढ़त के साथ 246.80 रुपये पर चल रहे हैं।
बीएसई में रूपा का शेयर शुक्रवार के 274.50 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को मजबूती के साथ 314.50 रुपये पर खुला है। करीब सवा 11 बजे कंपनी के शेयर में 54.90 रुपये (20%) की जबरदस्त बढ़त के साथ 329.40 रुपये पर सौदे रहे हैं। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2016)
Add comment