वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में शांति गियर्स का शुद्ध लाभ बढ़ कर 5.33 करोड़ रुपये हो गया है।
कंपनी के शुद्ध लाभ में पिछले साल के 1.43 करोड़ रुपये के मुकाबले 272.72% की वृद्धि हुयी है। इस समान अवधि में कंपनी की आय 39.22 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़ कर 6.22% 41.66 करोड़ रुपये हो गयी है। तिमाही आधार पर कंपनी का टर्नओवर 38.56 करोड़ रुपये के मुकाबले 5.08% बढ़ कर 40.52 करोड़ रुपये हो गया है। सालाना आधार पर कंपनी की आय 6.30% बढ़ कर 164.98 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले साल यानी मार्च 2015 में कंपनी की आय 155.19 करोड़ रुपये रही थी। इस दौरान कंपनी का लाभ 9.32 करोड़ रुपये के मुकाबले 96.56% बढ़ कर 18.24 करोड़ रुपये हो गया है। सालाना आधार पर कंपनी का टर्नओवर 7% बढ़ कर 162.42 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में शांति गियर्स के शेयर में गुरुवार सुबह से ही गिरावट देखी जा रही है। यह शेयर बुधवार 96.60 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गिरावट के साथ खुले। पूर्वाह्न करीब 11.51 बजे कंपनी के शेयर 4.65 रुपये या 4.81% की गिरावट के साथ 91.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन,28 अप्रैल 2016)
Add comment