वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में हिंदुस्तान कंपोजिट का लाभ 134.57% बढ़ कर 18.86 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 8.04 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस अवधि में कंपनी की आय 40.62 करोड़ रुपये के मुकबाले 68.31% बढ़ कर 68.37 करोड़ रुपये हो गयी है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी का लाभ 25.8 करोड़ रुपये के मुकाबले 52% बढ़ कर 39.1 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी की आय 21.26% बढ़ कर 184.40 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले साल कंपनी की आय 152.06 करोड़ रुपये रही थी। बीएसई में हिंदुस्तान कंपोजिट के शेयर आज शुक्रवार को शानदार बढ़त के साथ 1055 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 1106 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 1050 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1.35 बजे कंपनी के शेयर 170.25 रुपये या 19.01% की जबरदस्त बढ़त के साथ 1097 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 453.5 करोड़ रुपये है। वतर्मान में यह शेयर 200 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 06 मई 2016)
Add comment