
एल्स्टॉम इंडिया (Alstom India) का तिमाही लाभ 61.9% कम हुआ है और साथ ही वार्षिक आधार पर कंपनी को घाटा हुआ है।
एल्स्टॉम इंडिया को वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में 71.43 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था, जो वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में गिरावट के साथ 27.40 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा वित्त वर्ष 2014-15 में कंपनी को हुए 176.88 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 में 79.02 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। एल्स्टॉम इंडिया की आमदनी वित्त वर्ष 2014-15 में 2,124.29 करोड़ रुपये थी, जो कि वित्त वर्ष 2015-16 में 1,727.27 करोड़ रुपये रही। साथ ही वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में हुई 808.35 करोड़ रुपये की आय की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में 53.8% की गिरावट के साथ एल्सटॉम इंडिया को 373.25 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है।
बीएसई में एल्स्टॉम इंडिया का शेयर सोमवार के 610.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गिरावट के साथ 600.00 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 10 बजे कंपनी का शेयर 10.30 रुपये या 1.69% की गिरावट के साथ 600.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 मई 2016)
Add comment