ऑटोमोटिव एक्सेल्स (Automotive Axles) का लाभ वित्त वर्ष 2014-15 की आखरी तिमाही में 4.95 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में 10.86 करोड़ रुपये रहा।
इस तरह कंपनी के लाभ में 119.39% की बढ़त हुई है। इसके साथ ही वार्षिक आधार पर कंपनी के लाभ में 229.88% की शानदार बढ़त हुई है। वित्त वर्ष 2014-15 में हुए 10.54 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में कंपनी को वित्त वर्ष 2015-16 में 34.77 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। इसके अलावा तिमाही आधार पर ही कंपनी को 21.89% अधिक आमदनी हुई है। वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में कंपनी की आमदनी 255.79 करोड़ रुपये रही थी। इसकी तुलना में कंपनी की आमदनी वित्त वर्ष 2015-16 की आखरी तिमाही में बढ़ कर 311.79 करोड़ रुपये रही। साथ ही कंपनी की आय वित्त वर्ष 2014-15 में 461.14 करोड़ रुपये थी, जो कि 135.49% की बढ़त के साथ वित्त वर्ष 2015-16 में 1,085.96 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में ऑटोमोटिव एक्सेल्स का शेयर मंगलवार के 613.00 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को शानदार बढ़त के साथ 660.00 रुपये पर खुला। करीब पौने 1 बजे कंपनी का शेयर 25.00 रुपये या 4.08% की बढ़त के साथ 638.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 मई 2016)
Add comment