रिको ऑटो (Rico Auto) को वित्त वर्ष 2015-16 में 27.07 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
इसकी तुलना में पिछले वर्ष में कंपनी को 171.87 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। हालांकि वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में कंपनी का लाभ 5.20 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में कंपनी 4.77 करोड़ रुपये के नुकसान में रही थी। इसके अलावा वित्त वर्ष 2015-16 के अंत में कंपनी की आय 907.50 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले वित्त वर्ष में 853.73 करोड़ रुपये थी।
बीएसई में रिको ऑटो का शेयर गुरुवार के 37.35 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को मजबूती के साथ 38.20 रुपये पर खुला है। मगर शुरुआती कारोबार में ही इसमें गिरावट आ गयी है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 63.90 रुपये और निचला स्तर 27.70 रुपये रहा। (शेयर मंथन, 20 मई 2016)
Add comment