भारत की प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी ओमैक्स का लाभ वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में 21% बढ़ कर 24.35 करोड़ रुपये हो गया है।
वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में कंपनी को 20.24 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की आय 17% बढ़ कर 484.37 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की आय 413.65 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी का एबिटा 9% बढ़ कर 67.58 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का एबिटा 61.77 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर देखें तो कंपनी का लाभ पिछले साल 60.07 करोड़ रुपये के मुकाबले 30% बढ़ कर 78.32 करोड़ रुपये हो गया है। सालाना आधार पर कंपनी की आय भी 17% 1667.78 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले साल कंपनी की आय़ 1431.09 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी का एबिटा भी 3% बढ़ कर 276.48 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में ओमैक्स के शेयर आज बुधवार को बढ़त के साथ 153.70 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 10.55 बजे कंपनी के शेयर 3.70 रुपये या 2.45% की बढ़त के साथ 154.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 मई 2016)
Add comment