
आज सोमवार के कारोबार में खबरों की वजह से जिन चुनिंदा शेयरों पर नजर रहेगी उनमें हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, क्रॉम्पटन ग्रीव्स, सन टीवी नेटवर्क, रेलिगेयर एंटरप्राइजेज और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं।
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज : कंपनी का लाभ वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में 356.33 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि में 159.53 करोड़ रुपये था।
कोल इंडिया : कोल इंडिया का लाभ वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में 4,247.93 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि में 4,238.55 करोड़ रुपये था।
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर : रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर को 2015-16 की अंतिम तिमाही में 659.85 करोड़ रुपये का लाभ हुआ, जबकि पिछले वित्त वर्ष की आखरी तिमाही में कंपनी 459.11 करोड़ रुपये के लाभ में रही थी।
क्रॉम्पटन ग्रीव्स : कंपनी को वित्त वर्ष 2014-15 की आखरी तिमाही में हुए 192.14 करोड़ रुपये के घाटे की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 के समान समय में 102.17 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
सन टीवी नेटवर्क : सन टीवी नेटवर्क को गृह मंत्रालय से तीसरे चरण के लिए एफएम रेडियो तरंगों के प्रवासन की मंजूरी मिल गयी है।
रेलिगेयर एंटरप्राइजेज : कंपनी के निदेशक मंडल ने ऋण, ब्रोकिंग व्यापार और बीमा विभागों के विघटन को मंजूरी दे दी है।
कोटक महिंद्रा बैंक : कोटक महिंद्रा बैंक की सहायक कंपनी कोटक इन्वेस्टमेंट ऐंड ट्रस्ट ने डायमंड पावर इंफ्रा के 2.35% शेयर बेच दिये हैं।
पीएनसी इन्फ्रा : कंपनी के बोर्ड ने प्रत्येक शेयर को पाँच में बंटवारे को मंजूरी दी है।
मारुति सुजुकी : मारुति सुजुकी ने दक्षिण अफ्रीका और तंजानिया को सुपर केर्री का निर्यात शुरू कर दिया है।
टाटा मोटर्स : टाटा मोटर्स आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी। (शेयर मंथन, 30 मई 2016)
Add comment