गैमन इंडिया (Gammon India) को डीबीएस बैंक (DBS Bank) ने सामरिक ऋण पुनर्गठन के तहत ऋण को इक्विटी शेयरों में बदलने के लिए नोटिस भेजा है।
डीबीएस बैंक 4.9 करोड़ रुपये के ऋण को 11.89 रुपये प्रति 41 लाख शेयरों में परिवर्तित करेगा। ऋण के इस परिवर्तन के बाद डीबीएस बैंक की गैमन इंडिया में 63.07% हिस्सेदारी हो जायेगी।
बीएसई में गैमन इंडिया का शेयर बुधवार के 10.76 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली गिरावट के साथ 10.72 रुपये पर खुला है। करीब पौने 12 बजे कंपनी का शेयर 0.01 रुपये या 0.09% की मामूली गिरावट के साथ 10.75 रुपये पर चल रहा है। साथ ही कंपनी का शेयर पिछले 52 हफ्तों में 21.80 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 10.35 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 02 जून 2016)
Add comment