स्ट्राइड्स शासुन को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से ईकाइ निरीक्षण पत्र मिला है।
यूएसएफडीए ने फरवरी 2016 में कंपनी के बेंगलूरु स्थित ओरल डोसेज सुविधा पर का निरीक्षण किया था। इस निरीक्षण पत्र मिलने के बाद कंपनी के बेंगलूरु स्थित सुविधा को यूएसएफडीए से मिली मंजूरी जारी रहेगी। बीएसई में स्ट्राइड्स शासुन के शेयर आज मंगलवार को हल्की गिरावट के साथ 1118 रुपये पर खुले। पू्र्वाह्न करीब 10.17 बजे कंपनी के शेयर 16.65 रुपये या 1.49% की बढ़त के साथ 1,134.95 रुपये पर चल रहा है। इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 848 रुपये का रहा था। वहीं 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 1,412.45 रुपये था। (शेयर मंथन, 07 जून 2016)
Add comment