गैमन इंडिया (Gammon India) ने बीएसई को डीबीएस बैंक के ऋण को इक्विटी शेयरों में परवर्तित करने की जानकारी दी है।
कंपनी ने डीबीएस बैंक के ऋण और ब्याज को इक्विटी शेयरों में परवर्तित कर बैंक को 2 रुपये अंकित मूल्य वाले 41,24,496 इक्विटी शेयर 9.89 रुपये के अधिमूल्य के साथ प्रति 11.89 रुपये शेयर कुल 4.90 करोड़ रुपये में आवंटित किये हैं। इसके साथ ही कंपनी की इक्विटी पूँजी में सीडीआर कर्जदाताओं और संयुक्त उधारदाताओं की हिस्सेदारी बढ़ कर 63.07% हो गयी है।
बीएसई में गैमन इंडिया का शेयर गुरुवार के 11.33 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज शुक्रवार को मामूली बढ़त के साथ 11.44 रुपये पर खुला और 11.60 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर का निचला स्तर 11.00 रुपये रहा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 0.27 रुपये या 2.38% की गिरावट के साथ 11.06 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 जून 2016)
Add comment