खबरों के अनुसार वित्त वर्ष 2015-16 में ओमैक्स (Omaxe) की बिक्री में 11% की बढ़त हुई है।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2014-15 में 1,491 करोड़ रुपये की आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों की बिक्री की थी, जिसकी तुलना में कंपनी ने वित्त वर्ष 2015-16 में 1,648 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियों की बिक्री की। इसमें 1,264 करोड़ रुपये की आवासीय और 384 करोड़ रुपये की व्यावसायिक संपत्ति शामिल हैं। मात्रा के आधार पर वित्त वर्ष 2015-16 में कंपनी ने 14% की बढ़त के साथ लगभग 49 लाख वर्ग फुट की बिक्री की।
बीएसई में ओमैक्स का शेयर सोमवार के 152.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की मजबूती के साथ 152.90 रुपये पर खुला है। करीब 1 बजे यह 1.90 रुपये या 1.25% की बढ़त के साथ 154.40 रुपये पर चल रहा है। साथ ही पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसका उच्च स्तर 157.10 रुपये और निचला स्तर 130.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 जून 2016)
Add comment