
खबरों के मुताबिक भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने मैकनेली भारत इंजीनियरिंग को मंजूरी दे दी है।
कंपनी को किलबर्न इंजीनियरिंग के साथ मैकनेली सयाजी इंजीनियरिंग और ईएमसी के विलय के लिए मंजूरी मिली है। मैकनली सयाजी में मैकनली भारत का 74% हिस्सेदारी है। मैकनली भारत के चुकता शेयर पूंजी में 28.24% हिस्सेदारी ईएमसी और 1.69% हिस्सेदारी किलर्बन की है। बीएसई में मैकनेली भारत के शेयर गुरुवार को 71 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 79.40 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 68 रुपये तक फिसला। कारोबार समाप्त होने पर कंपनी के शेयर 3.85 रुपये या 5.43% की बढ़त के साथ 74.70 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 जून 2016)
Add comment