
वी2 रिटेल (V2 Retail) ने बीएसई को अपने नये परिचालन खुदरा स्टोर के शुरू करने की जानकारी दी है।
कंपनी ने बिहार में नालंदा जिले के शहर बिहार शरीफ में यह परिचालन खुदरा स्टोर खोला है। इसके साथ ही कंपनी के ऐसे कुल स्टोरों की संख्या 26 हो गयी है।
बीएसई में वी2 रिटेल का शेयर शुक्रवार के 51.85 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली कमजोरी के साथ 51.50 रुपये पर खुला। आज के कारोबार में वी2 रिटेल के शेयर खासी तेजी रही है। करीब पौने 2 बजे यह 1.15 रुपये या 2.22% की बढ़त के साथ 53.00 रुपये पर चल रहा है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 89.25 रुपये और निचला स्तर 38.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 जून 2016)
Add comment