शुक्रवार के कारोबार में खबरों की वजह से जिन शेयरों पर नजर रहेगी उनमें सन फार्मा, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, गोवा कार्बन, टाटा मोटर्स, इंडियन ऑयल और रिलायंस पावर शामिल हैं।
सन फार्मा : कंपनी 900 रुपये प्रति 75 लाख तक शेयरों को वापस खरीदेगी।
जेएसडब्ल्यू एनर्जी : कंपनी ने जेपी की संपत्ति को लेकर इसके साथ फिर से वार्ता शुरू की है। 3 उर्जा संपत्तियों को लेकर दोनों कंपनियाँ अग्रिम वार्ता में हैं।
शिल्पा मेडिकेयर : 27 जून को शिल्पा मेडिकेयर के बोर्ड की बैठक होगी जिसमें नव्या बायोलॉजिकल के साथ विलय करने पर विचार किया जायेगा।
गोवा कार्बन : गोवा कार्बन ने बिलासपुर इकाई को रखरखाव के कार्य के लिए अस्थाई तौर पर बंद कर दिया है।
इंडियन ऑयल : कंपनी वार्षिक पूंजीगत खर्च में 33% की वृद्धि की योजना बना रही है।
श्री रेणुका शुगर्स : कंपनी ने मॉरिशस आधारित फंड के साथ एनसीडीईएक्स में शेष 5% हिस्सेदारी बेचने के लिए समझौता किया है।
टाटा मोटर्स : टाटा मोटर्स ने दोषपूर्ण सेंसर के कारण में चीन में जेएलआर की 11,000 इकाइयों को वापस मंगाया है।
ओमैक्स ऑटोज : कंपनी को भारतीय रेलवे से करीब 90 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
एस्सेल प्रोपैक : कंपनी ने वाणिज्यिक पत्रों द्वारा 30 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
रिलायंस पावर : कंपनी केरंदरी कोयला खदान गँवा देने की स्थिति में बैंक गारंटी के 200 करोड़ रुपये खो सकती है। (शेयर मंथन, 24 जून 2016)
Add comment