एमबीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर (MBL Infrastructure) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी को 779 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से डीबीएफओटी हाइब्रिड वार्षिकी आधार पर मिला है। इस ठेके के तहत कंपनी हाइब्रिड वार्षिकी मोड पर राजस्थान में ग्रीनफील्ड द्वारा प्रस्तावित 6 लेन वाला उदयपुर बाईपास बनायेगी।
बीएसई में एमबीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर शुक्रवार को 109.55 रुपये पर बंद होकर आज मामूली बढ़त के साथ 109.90 पर खुला है। करीब सवा 11 बजे इसमें खासी तेजी शुरू हुई और इसने 120.40 रुपये के उच्च स्तर को छुआ। करीब सवा 3 बजे यह 8.20 रुपये या 7.49% की बढ़त के साथ 117.75 रुपये पर चल रहा है। इसका पिछले 52 हफ्तों का उच्च स्तर 299.50 रुपये और निचला स्तर 104.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 जून 2016)
Add comment