गायत्री प्रोजेक्ट्स (Gayatri Projects) को 306 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से आंध्र प्रदेश-तमिलनाडु सीमा पर एक राजमार्ग के चार लेन के लिए मिला है।
बीएसई में गायत्री प्रोजेक्ट्स का शेयर बुधवार के 622.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 625.45 रुपये पर खुला और 649.65 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कंपनी का शेयर करीब पौने 2 बजे 11.20 रुपये या 1.80% की बढ़त के साथ 633.50 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा गायत्री प्रोजेक्ट्स का शेयर पिछले 52 हफ्तों में 769.20 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 280.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 30 जून 2016)
Add comment