
तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद जेबीएफ इंडस्ट्रीज के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है।
कंपनी के शेयर पिछले बंद स्तर 220.50 रुपये के मुकाबले आज गुरुवार को 208 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में सुबह करीब 1.10 बजे कंपनी के शेयर 15.50 रुपये या 7.03% की गिरावट के साथ 205.00 रुपये पर चल रहा है। वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में जेबीएफ इंडस्ट्रीज को 159 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। वित्त वर्ष 2014-15 की पहली तिमाही कंपनी को 54 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। हालाँकि इस समान अवधि में कंपनी की आमदनी 2,141.7 करोड़ रुपये के मुकाबले 15.28% बढ़ कर 2,469.1 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का एबिटा 230.4 करोड़ रुपये से 68.05% घट कर 73.6 करोड़ रुपये हो गया है। (शेयर मंथन, 07 जुलाई 2016)
Add comment