गैमन इंडिया (Gammon India) ने बीएसई को जानकारी दी इसकी सहायक कंपनी ने एक कंपनी खरीदी है।
गैमन रिटेल इन्फ्रास्ट्रक्चर ने निकिएस मेटल्स की 100% हिस्सेदारी खरीद ली है। कंपनी ने इसके कुल 1,00,000 शेयर प्रति 35 रुपये कुल 35,00,000 लाख रुपये में खरीद लिये हैं। निकिएस मेटल्स एक असूचीबद्ध कंपनी है।
बीएसई में गैमन इंडिया का शेयर सपाट 16.85 रुपये पर ही बंद हुआ था। कल कंपनी का शेयर 17.45 रुपये पर खुला जो कि इसका उच्च स्तर भी रहा। दूसरी ओर यह 16.45 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 21.80 रुपये और निचला स्तर 10.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 जुलाई 2016)
Add comment