एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने हिंदुस्तान मीडिया (Hindustan Media) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 322.00 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।
यह लक्ष्य भाव कंपनी के शेयर के मौजूदा भाव से 18% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2016-17 में हिंदुस्तान मीडिया की प्रति शेयर आय (EPS) 24.42 रुपये होगी, जिस पर 11.74 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 322.00 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
हिंदुस्तान मीडिया में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि प्रमुख प्रिंट मीडिया कंपनियों में से एक है, जो कि दैनिक पाठकों की संख्या के अनुसार देश के दूसरे सबसे बड़े अखबार हिंदुस्तान को छापती और प्रकाशित करती है। इसके अलावा कंपनी दो हिंदी पत्रिकाएँ, नंदन और कादम्बिनी, भी छापती है। एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मार्च में समाप्त हुई तिमाही में हिंदुस्तान मीडिया का विज्ञापन राजस्व विज्ञापनों की संख्या बढ़ने से 14.9% की बढ़त के साथ 168.40 करोड़ रुपये पहुँच गया। साथ ही कंपनी का संचलन राजस्व 5.1% बढ़ कर 53.40 करोड़ रुपये पहुँच गया और प्रबंधन को मौजूदा वित्त वर्ष में न्यूजप्रिंट मूल्य में 3-4% वृद्धि की उम्मीद है।
ब्रोकिंग फर्म ने कहा है कि कंपनी को उच्च विज्ञापन विकास, परिचालन लाभ उठाने और लागत कुशलता से मार्जिन विकास में मदद मिलेगी। कंपनी बेहतर आर्थिक वातावरण के जरिये कई राज्यों में अपनी स्थिति लगातार मजबूक बना रही है। कंपनी को इस वित्त वर्ष बिहार और झारखंड में भी विज्ञापन राजस्व में बढ़त की उम्मीद है। साथ ही कंपनी किसी अधिग्रहण के लिए नकद रुपया भी जमा कर रही है। कंपनी वित्त वर्ष के दौरान हिंदी या किसी दूसरी मातृभाषा में मीडिया क्षेत्र के प्रिंट विभाग में ही अधिग्रहण करेगी। (शेयर मंथन, 09 जुलाई 2016)
Add comment