
वी2 रिटेल ने रिटेल स्टोर की शुरुआत की है।
कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी ने लखनउ स्टोल को खोला है। वर्तमान में कंपनी के 27 रिटेल स्टोर का परिचालित है। बीएसई में वी2 रिटेल के शेयर शुक्रवार के 62.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 63.50 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 64.90 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 63.05 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.30 बजे कंपनी के शेयर 0.40 रुपये या 0.64% की बढ़त के साथ 63.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन,11 जुलाई 2016)
Add comment